Contents
Current Affairs January 2021
Jharkhand Current Affairs 2021 January हैलो दोस्त इस पोस्ट में Jharkhand Current Affairs 2021 January के बारे में बताया गया है।
यह झारखंड के आगामी परीक्षाओं जैसे – JSSC CGL, JTET में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
इसमें आप दिवस, खेलकुद, निधन, नियुक्ति, योजना, पुरस्कार, पुस्तक, रैंकिंग इत्यादि के बारे पढ़ेंगे। Jharkhand Current Affairs 2021 January
Day – दिवस
Days | |
3 January | हाल ही में मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की कौन सी जयंती मनाई गई है ? – 118 वीं जन्म – 3 जनवरी 1903 , स्थान – टकराहाक गाँव , खूंटी जिला निधन – 20 मार्च 1970 , दिल्ली मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा परदेशीय छात्रवृति योजना के तहत 22 विषयों पर राज्य के आदिवासी छात्र छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए विदेश जा सकेंगे । इसमें 10 प्रतिभाशाली छात्र – छात्राओं को सहायता प्रदान की जाएगी। |
5 January | 5 जनवरी 2021 को JAP 1 का 141 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया । जैप वन ब्रिटिश काल 1880 के समय New Reserve Force के नाम से हुई थी। आजादी के बाद इसका नाम – First Battalion Bihar Military Police (BMP) कार दिया गया। झारखंड बनने के बाद इसका नाम First Battalion Jharkhand Armed Force Police कार दिया गया । |
8 January | शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह शहादत दिवस |
10 January | शहीद निलांबर-पीताम्बर की जयंती (198 वीं ) |
11 January | स्वतंत्रता सेनानी भैया राम मुंडा जयंती (103 वीं) इसने मुंडारी भाषा में गांधीजी की जीवनी लिखी थी । |
Obituary – निधन
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक खिलाड़ी माइकल किंडो का निधन हो गया, वह किस खेल से संबंधित थे ?
– हॉकी
जन्म – कुरडेग , सिमडेगा
वर्ष – 1947
अर्जुन पुरस्कार विजेता थे ।
खेल-कूद
जयपाल सिंह मुंडा अवॉर्ड
झारखंड खेल नीति 2020 के अनुसार खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को प्रोत्साहन के लिए जयपाल सिंह मुंडा अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
झारखंड खेल नीति की शुरुआत – 29 दिसम्बर 2020
Continental Wrestling Entertainment (cwe) championship
विजेता – शिवम चंद्र
नियुक्ति
Jharkhand High Court के आदेश पर राज्य में Jharkhand Cooperative Tribunal का गठन किया गया है , इसके अध्यक्ष हैं –
कुमार गणेश दत्त
योजना
लाइट हाउस परियोजना
झारखंड की राजधानी राँची में लाइट हाउस परियोजना के तहत कितने लाइट हाउस निर्मित किए जाएंगे ?
– 1008
शुरुआत – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जनवरी 2021 को राँची में की ।
उद्देश – गाँव से शहर या एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाले श्रमिकों के लिए शहरों में कम लागत पर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना है ।
कुसुम योजना
कुसुम योजना के तहत झारखंड के किसान सोलर फ़ार्मिंग से उत्पादित बिजली 3.09 रु प्रति यूनिट की दर से JBVNL को बेच सकेंगे ।
यह केंद्र सरकार की योजना है , बंजर भूमि पर सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना है ।
पुरस्कार – सम्मान
Humanitarian Excellence Award 2020
– सुभाष साहू (जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा के सहायक प्राध्यापक, S.S. Memorial College)
यह पुरस्कार I Can Foundation के द्वारा दिया जाता है – मानव अधिकार एवं समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए ।
तक्षशिला बाल साहित्य सृजन पीठ फेलोशिप अवॉर्ड 2020
जसिंता केरकेटा ( लेखिका एवं कवयित्री ), मनोहरपुर
फेलोशिप के तहत 3.6 लाख रुपये पुरस्कार राशि।
इनकी रचनाओं को एकतारा ट्रस्ट, पत्रिका प्लूटो व साइकिल बच्चों का में प्रकाशित करेगा ।
युवा अभियंता पुरस्कार 2020
प्रोफेसर राघवेंद्र कुमार चौधरी
IIT (ISM) Dhanbad के इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर।
यह पुरस्कार Indian National Academy of Engineering द्वारा दिया गया
झारखंड के किस आदिवासी फोटोग्राफर का चयन Survival International 2021 Calendar के लिए किया गया है ?
– आशीष बिरुली, (जादूगोड़ा)
चयनित तस्वीर में हो समुदाय की महिला द्वारा सजाए गये घर को दिखाया गया है।
झारखंड के किस सांसद को फ़ेम इंडिया एशिया के 25 सर्वश्रेष्ठ सांसद के रूप में चुना गया है ?
– निशिकांत दुबे , गोड्डा
Greentech Environment Excellence Award 2020
बोकारो स्टील प्लांट ( Category – Recycling and waste management ) को दिया गया ।
यह पुरस्कार Greentech Foundation की ओर से दी जाती है ।
झारखंड के किस संस्थान को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा ISO Anti-bribery Managment Certificate से नवाजा जाएगा?
– CMPDI
यह कोल इंडिया लिमिटेड की पहली सहायक कंपनी है जिसे यह सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
ISO 37008-2016
-किसी संगठन को रिश्वतखोरी रोकने ,पता लगाने ,रिश्वत निरोधक कानून का अनुपालन करने में मदद करता है ।
ज्योति प्रकाश स्मृति रंग मित्र सम्मान 2021
चंद्रदेव सिंह
झारखंड की कला और संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किए गये विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया ।
Ranking
नीति आयोग द्वारा जारी डेल्टा रैंकिंग (आकांक्षी जिलों) में सरकारी योजना के क्रियान्वयन के मामले में देश भर में कौन स जिला पहले स्थान पर रहा ?
– रामगढ़ जिला
दुमका – 4th
साहिबगंज – 5th
Book – पुस्तक
पुस्तक | लेखक | विशेष |
झारखंड पर्यटन और दिल्ली सुशासन मॉडल | चंद्रभूषण | झारखंड राज्य के 24 जिलों क वर्णन किया गया है। |
काव्य संग्रह – “शाल वन की धरा से” | झारखंड के 51 कवियों की कविताओं का संग्रह | संपादक – नीलोत्पल रमेश और सहयोगी – राजेश दुबे , डॉ हरेन्द्र कुमार |
1. दिशोम गुरु : शिबू सोरेन (हिन्दी ) 2. ट्राइबल हीरो : शिबू सोरेन (अंग्रेजी ) 3. सुनो बच्चों आदिवासी संघर्ष के नायक शिबू सोरेन की गाथा | अनुज कुमार सिन्हा | पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के जीवन पर लिखे गये पुस्तक |
FAQs – Jharkhand Current Affairs 2021 January
मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती कब मनाई जाती है?
3 January