Contents
Jharkhand Current Affairs 2021 – January
इस पोस्ट में आप Jharkhand Current Affairs January 2021 के करेंट अफेयर्स के बारे में पढ़ेंगे। किसी भी परीक्षा के लिए Current Affairs बहुत ही जरूरी हो गया है । । यह Jharkhand के सभी परीक्षाओं जैसे – JPSC, JSSC JTET के लिए उपयोगी है।
👉 झारखंड के किस खिलाड़ी को ICC के द्वारा दशक का (2011-2020) सर्वश्रेष्ठ खेल भावना सम्मान से नवाजा गया है ?
➩ M.S. धौनी
👉 खिलाड़ी कल्याण कोष के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा झारखंड के कौन – कौन खिलाड़ी को आर्थिक मदद दी गई है ?
➩ प्रतिमा बरवा – हॉकी
➩ विमला मुंडा – कराटे
➩ कृष्णा पिंगूआ – तीरंदाजी
➩ कोमलिका बारी – तीरंदाजी
➩ जगरनाथ गागराई – तीरंदाजी
➩ अश्रिता बिरुली – तीरंदाजी
👉 Light House Project में झारखंड के किस जिले को शामिल किया गया है ?
➩ झारखंड के राँची जिला
अन्य⬎
➩ राजकोट – गुजरात
➩ इंदौर – M.P.
➩ अगरतला – त्रिपुरा
➩ लखनऊ – U.P.
➩ चेन्नई – तमिलनाडु
➩ कुल लक्ष्य – 1008 light house
➩ द्वारा – Global Housing Technology Challenge – India (GHTC- India)
👉 झारखंड के किस Tribal Photographer का चयन Survival International – 2021 Calendar के लिए किया गया है ?
➩ आशीष बिरुली ( जादूगोड़ा, झारखंड )
👉 झारखंड के किस विश्वविद्यालय में Technology Park का निर्माण किया जा रहा है ?
➩ Birsa Agriculture Univesity Ranchi (BAU)
👉 Youngrsity, Engineer Award – 2020 से किसे सम्मानित किया गया है ?
➩ राघवेंद्र कुमार चौधरी
➩ IIT ISM Dhanbad के Electic Engineering Department के प्रोफेसर हैं।
➩ द्वारा – Indian National Academy of Engineering
➩ पुरस्कार राशि – 1 लाख, मेडल और सर्टिफिकेट
👉 झारखंड का पहला कोरोना मुक्त जिला कौन-सा है ?
➩ पाकुड़
👉 3 January को जयपाल सिंह मुंडा की कौन सी जयंती मनाई गई है ?
➩ 118 वीं
👉 झारखंड के किस नगर परिषद को भंग कर दिया गया है ?
More Current Affairs |
Jharkhand Current Affairs |